E-Paper

महिला आयोग सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी के आवास पर हुई वृन्दावन के तर्ज पर गुलाब व गेंदा के फूलों की होली

होली मिलन समारोह

महिला आयोग सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी के आवास पर हुई वृन्दावन के तर्ज पर गुलाब व गेंदा के फूलों की होली

सुकमा में होली के पावन पर्व पर में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने अपने आवास पर विशेष होली मिलन समारोह का आयोजन किया।जिसमें कर्मचारियों के साथ जिले भर से उपस्थित सनातनी ने होली का त्योहार मनाया।
उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। आयोजित कार्यक्रम में सभी के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई। समारोह में हर्ष और उमंग का माहौल रहा।महिला आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने
होली की बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि होली के रंगों के समान आप सभी के जीवन में भी प्रसन्नता और खुशहाली आए। होली रंगों का त्योहार है। यह खुशी और हर्ष
के साथ समरसता और एकजुटता को बढ़ावा देने वाला पर्व है।

वृन्दावन के जैसे हुई फूलों की हुई होली

होली मिलन समारोह में कृष्ण जी की नगरी वृन्दावन के आधार पर फूलों की होली हुई, जिसका उपस्थित सभी लोगों ने जमकर आनंद लिया, गेंदा एवं गुलाब की खुशबू से पूरा परिसर महक उठा था उपस्थित सभी लोगों ने फूलों की होली की जमकर तारीफ की व कहा की आज तक सुकमा में ऐसी होली मिलन समारोह का आयोजन नहीँ हुआ है

कार्यक्रम में श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पीसा,रंजीत बारठ, लीलाधर राठी,योगेंद्र, गौरव राठौर,राजकुमार श्रीवाने,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष द्वय अरुण सिंह भदौरिया एवं हूँगाराम मरकाम व भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ठेकेदार विनोद राठौर व शिक्षक संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, नशीब खान एवं अन्य लोग उपस्थित रहे

कूकानार के फाग की रही धूम

उत्तर भारत की संस्कृति को जीवंत रखने वाले ग्राम कूकानार के क्षत्रिय समाज के राजेश राठौर, राजकुमार भदौरिया,सन्नू चौहान,भानू भदौरिया, रोशन राठौर,जितेंद्र चौहान,नितेश कुशवाह, युवी भदौरिया,गोबरे भदौरिया ने आयोजन स्थल में पहुंचकर कार्यक्रम में जान ला दी उत्तरभारत की झलक लोगों को देखने को मिली ब्रिज भाषा,अवधि भाषा में फाग गाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया

कार्यक्रम में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी सुकमा की महिला मंडल की सदस्य नर्मदा, नमिता,अनुपमा नाग,सत्यभामा,कुशुम,मोनिका, कौशल्या एवं अन्य महिलाओं ने फागुन के गीत में थिरक कर फूलों की होली का आनंद लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!