E-Paperhttps://anchalkikhabre.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifखेलछत्तीसगढ़

अस्मिता महिला सिटी लीग 2025 का आयोजन, खेलो इंडिया टीम बनी विजेता

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी मुख्य अतिथि के रूप में हुई शामिल

 

 

सुकमा-संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार और कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में अस्मिता सिटी लीग-2025 का आयोजन किया गया। यह विशेष महिला फुटबॉल स्पर्धा बुधवार को कुम्हाररास मैदान, सुकमा में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य महिलाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना और उनकी खेल प्रतिभा को निखारना था।

खेल अधिकारी वीरूपाक्ष पौराणिक ने बताया कि इस स्पर्धा में खेलो इंडिया, कुम्हाररास और युवा जागृति क्लब, सुकमा की तीन टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान सभी टीमों ने एक-दूसरे के साथ रोमांचक लीग मुकाबले खेले।

स्पर्धा का पहला मुकाबला खेलो इंडिया और कुम्हाररास के बीच हुआ, जिसमें खेलो इंडिया ने 1-0 से जीत दर्ज की। खेलो इंडिया की ओर से अंजलि करटम ने निर्णायक गोल किया। दूसरा मुकाबला कुम्हाररास और युवा जागृति क्लब, सुकमा के बीच खेला गया, जिसमें कुम्हाररास ने 1-0 से जीत दर्ज की। इस मैच में किच्चे ललिता ने गोल किया।

फाइनल मुकाबले में खेलो इंडिया और कुम्हाररास की टीमें आमने-सामने थीं। कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन खेलो इंडिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 से जीत हासिल की। फाइनल मैच में खेलो इंडिया की ओर से शारदा प्रधान ने एकमात्र गोल किया और टीम को विजेता बनाया।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी मुख्य अतिथि के रूप में एवं विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य हुंगाराम मरकाम सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को बधाई दी और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

,विजेता खेलो इंडिया टीम और उपविजेता कुम्हाररास टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। इसके अलावा, करटामी भीमे को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!