धर्म

Mahakumbh 2025: पहली बार कब और कहां हुआ था महाकुंभ, जानें कितने साल पुराना है इसका इतिहास

Mahakumbh 2025: हिंदू धर्म का सबसे भव्य और विशाल मेला है कुंभ. साल 2025 में कुंभ मेले का आयोजन किया जाएगा. कुंभ मेले की शुरूआत कैसे हुई, कहां और कब हुआ था पहला कुंभ का मेला जानें विस्तार से.

Mahakumbh 2025भारत का सबसे भव्य मेला कुंभ है, जिसे हर 12 साल में आयोजित किया जाता है. साल 2025 में महाकुंभ प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है. जिसकी शुरूआत 13 जनवरी से हो रही है. अगले 45 दिन तक चलने वाले महाकुंभ की शुरूआत पौष पूर्णिमा के दिन से होती है और महाशिवरात्रि यानि 26 फरवरी के दिन इसका समापन होगा.

हिंदू ग्रंथो में कुंभ मेले को ‘अमरत्व का मेला’ कहा गया है. इसीलिए कुंभ के मेले में अपनी अन्तरात्मा की शुद्धि के लिए लाखों श्रद्धालु इस पवित्र स्थान पर स्नान करने के लिए आते हैं.महाकुंभ में दुनिया भर के संत-साधु व भक्त आस्था की डुबकी लगाते हैं. कुंभ मेला में शाही स्नान का विशेष महत्व है. जानते हैं सबसे पहला महाकुंभ कहा लगा था और पढ़ें इससे जुड़े रोचक तथ्य.

महाकुंभ का इतिहास

महाकुंभ का इतिहास बहुत पुराना है. कुछ ग्रंथों के अनुसार ऐसा माना गया है कि सतयुग में पहला कुंभ का मेला आयोजित हुआ था. जिसकी शुरूआत शंकराचार्य ने की थी. वहीं कुछ का मानना है कि समुद्र मंथन के बाग कुंभ मेले की शुरूआत हुई थी. इसके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं मिलती. विद्वानों की माने तो कुंभ की परंपरा हजारों साल पुरानी है. महाकुंभ का ऐतिहासिक उल्लेख प्राचीन शिलालेखों से भी मिलता है. वहीं 600 ईपू में बौद्ध लेखों में नदी मेलों की उपस्थिति का प्रमाण मिलता है.

कैसे हुई थी महाकुंभ की शुरूआत ?

समुद्र मंथन के समय जब देवता और राक्षस अमृत कलश के लिए युद्ध कर रहे थे तो इंद्र भगवान के पुत्र जयंत अमृत कलश लेकर भाग गए. राक्षस भी उनके पीछे कलश को लेने के लिए भागे. इस दौरान राक्षस और देवताओं में युद्ध हुआ. जयंत जब अमृत कलश लेकर भागे तो अमृत कलश से कुछ बूंदे इन चार स्थानों पर गिरी जहां आज के समय में महाकुंभ का आयोजिन होता है. प्रयागराज, उज्जैन, नासिक, हरिद्वार पर तभी से कुंभ मेला आयोजित किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!